किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र के धर्मगंज चौक के पास नेशनल हाईवे 27 फ्लाई ओवर पर दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में एक ट्रक के ड्राइवर और खलासी घायल जबकि एक कंटेनर का ड्राइवर गाड़ी में घंटों फंसा है। ड्राइवर को बाहर निकालने में जुटा प्रशासन, एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी और एसएचओ श्याम यादव मौके पर मौजूद, चश्मदीदों के मुताबिक एक व्यक्ति की हो चुकी है मौत, इस पुल पर पिछले तीन दिनों में दूसरा हादसा है और अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।
439 total views, 4 views today
More Stories
Article Writing Contest
Social science class 9th short notes