- दुःखद समाचार
दुबई से केरल आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 191 यात्रियों के साथ कोझीकोड़े एयरपोर्ट पर लैंड करते समय क्रैश हो गई !
केरल मे बड़ा विमान हादसा
Airport पर Landing करते वक्त प्लेन रनवे से आगे निकल गया जिससे प्लेन 2 हिस्सों मे टूट गया है
दुबई से कोझीकोड केरल आ रही इस फ्लाइट मे Pilot crew members passenger समेत कुल 191 लोग सवार थे Pilot समेत 13 लोगों की मौत हो चुकी है मौत का आकड़ा और बढ़ सकता है Rescue का काम अभी जारी है. मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि
लोग हादसे में घायल हुए
-
माना जा रहा है कि भारी बारिश के चलते यह विमान फिसला होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम 7.38 बजे यह फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी और इस दौरान भारी बारिश हो रही थी। टचडाउन करते ही विमान रनवे पर फिसल गया और 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि 40 लोग हादसे में घायल हुए हैं।
223 total views, 2 views today
More Stories
आंबेडकर ने ज्योतिबा फुले को अपना गुरु क्यों माना?
How to know if Maulana Wali Rahmani’s death is due to coronavirus vaccine?
अरब के महिला पत्रकार ने शादी पर अनोखी शर्त रखी