यह तस्वीर आप को अजीब लग रहा होगा क्योंकि यह फोटो में जो लड़की बैठी हुई है कुछ नहीं अपने देश के संविधान को बीच सड़क में पढ़कर पूरे संसार को यह पैग़ाम दी है कि किसी भी देश का संविधान उस देश के लिए सर्वापरी होना जरूरी है
ऐसा कैसे हुआ जानते हैं ?
Russian_president_ब्लादिमीर_पुतिन के ख़िलाफ़ पूरे Russia मे विरोध प्रदर्शन प्रदर्शन हो रहा था _ _ पुतिन के आदेश पर पुलिस प्रदर्शनकरियो पर हिंसा कर रही थी उनको निर्दयता से पीटकर गिरफ्तार कर रही थी _ लगभग 800 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी _पूरे रूस मे दंगों जैसा माहौल बना हुआ था __
उस दौरान 17 साल की यह लड़की Olga_Misik बीच सड़क पर बैठ जाती है और रूस का संविधान पढ़ने लगती है _ किसी भी पुलिस वाले की हिम्मत नहीं हुई कि आगे बढ़कर इस लड़की को हाथ लगा सके या गिरफ्तार कर सके _ ब्लकि पुलिस वाले भी सावधान मुद्रा मे खड़े होकर संविधान सुनने लगते हैं_ और कुछ हद तक Moscow मे हो रही हिंसा भी कंट्रोल हो जाती है __
ये होती है एक देश के संविधान की ताकत जिसके आगे देश के राष्ट्रपति क्रूर पुलिस प्रशासन व दंगाई जनता सभी को झुकना पड़ा _ किसी भी देश का संविधान उस देश के राष्ट्रपति मंत्री राजनेता सिस्टम सब से उपर होता है _
दुनियाभर_मे_इस_लड़की_की_खूब_प्रशंसा_हुई
More Stories
How to know if Maulana Wali Rahmani’s death is due to coronavirus vaccine?
अरब के महिला पत्रकार ने शादी पर अनोखी शर्त रखी
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी का निधन