बिहार बी एड का आया रिज़ल्ट Bihar B.ED ruselt 2020 release today
हमारे वेबसाइट से Amazon पर ऑर्डर करें और पाएं 5% तक कि छूट
बिहार के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन के लिए सीइटी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परिणाम गुरुवार की दोपहर जारी कर दिया गया। परीक्षा में 91415 सफल घोषित किए गए हैं। इसमें 111 अंक पाकर सोनू कुमार ओवर ऑल टॉपर बने हैं। महिलाओं में 110 अंक के साथ ज्योति कुमारी ने टॉप किया है।छात्र bihar-cetbed-lnmu.in वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस बार प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेवारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को दी गई थी। 22 सितंबर को आयोजित हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा में करीब एक लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
हार के दस जिलों में बनाए गए थे परीक्षा केंद्र