बिहार विधानसभा चुनाव में आ रहे हैं एम आई एम के साथ एस जे डी, बी एस पी, और आर एल एस पी
हमारे वेबसाइट से Amazon पर ऑर्डर करें और पाएं 5% तक कि छूट
पटना
बिहार विधान सभा इलेक्शन में इस बार कई पार्टियों ने गठबंधन बनाई है एनडीए गठबंधन के अलावा तीन और पार्टियों ने छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन की है उसमें से एक पार्टी जो सबसे ज्यादा चर्चे में है वह है एम आई एम जिसने बीएसपी जीएसडी और आरएलएसपी के साथ गठबंधन करके अपने उम्मीदवारों को पूरे बिहार में खड़ा करने की ठानी है
कल शाम को चारों दलितों के बिहार अध्यक्षों की मीटिंग हुई उस मीटिंग में तय पाया कि चारों दल एक साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे
287 total views, 1 views today